REET Form Correction 2022 ,Process ,Last Date

REET Form Correction 2022

Post Name : REET Form Correction 2022

Short Information : REET Form Correction 2022 Process रीट 2022 आवेदन पत्र में ऑनलाइन संशोधन हेतु निर्देश एवं प्रक्रिया जारी: रीट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल से 23 मई 2022 तक भरवाए गए हैं। इस दौरान यदि अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र में कोई कमी रह गई है या की आवेदन पत्र में कोई चीज गलत भर्ती है तो वह आवेदन में संशोधन कर सकते हैं। रीट आवेदन पत्र में ऑनलाइन संशोधन हेतु पोर्टल दिनांक 25 मई 2022 को सुबह 10:00 से 27 मई 2022 तक खुला रहेगा।


REET Form Correction 2022 : रीट 2022 आवेदन पत्र में संशोधन को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। रीट आवेदन पत्र ऑनलाइन संशोधन नोटिस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है। रीट भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई और 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा। रीट भर्ती 46500 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। रीट के बाद होने वाली दूसरी परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किया जाएगा। जिसका सिलेबस जारी किया जा चुका है। इसके अलावा अभ्यर्थी समय-समय पर राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें।

REET Form Correction 2022
REET Form Correction 2022

(REET Form Correction 2022) रीट 2022 आवेदन पत्र में ऑनलाइन संशोधन हेतु निर्देश/ प्रक्रिया

  1. अभ्यर्थीयों को आवेदन पत्र में ऑनलाईन संशोधन हेतु पोर्टल दिनांक 25 मई 2022 प्रातः 10.00 बजे से दिनांक 27 मई रात्रि 12.00 बजे तक खुला रहेगा। अतः आपसे आग्रह है कि आपके आवेदन पत्र में कोई संशोधन वांछनीय है तो कृपया उक्त दिनांक तक में संशोधन अवश्य कर लेवे। उक्त दी गई दिनांक में संशोधन अवश्य कर लेवे यदि संशोधन वांछनीय है। उक्त दिनांक में कोई परिवर्तन / नई दिनांक नहीं दी जावेगी अर्थात ऑनलाईन संशोधन का यह एक/अन्तिम अवसर है।
  2. अभ्यर्थी अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाईल नम्बर, परीक्षा के स्तर, फोटो एवं हस्ताक्षर में कोई संशोधन नही कर पायेगें। इसके अतिरिक्त आप सभी प्रविष्टियों में संशोधन कर सकते है।
  3. सर्वप्रथम आपसे आग्रह है कि आप अपने पूर्व में प्रिन्ट किये गये आवेदन पत्र की जांच कर लेवे। तत्पश्चात यदि कोई संशोधन वांछनीय हो तो आवेदन पत्र पर गोला बनाकर संशोधन लिख लेवें । क्योंकि ऑन-लाईन पोर्टल पर संशोधन की प्रक्रिया में आपके मोबाईल नम्बर पर ओटीपी आयेगा एवं आपको उसी समय संशोधन करना होगा। कृपया ओटीपी का इन्तजार करें | आपको ओटीपी वेरिफाई करने हेतु 30 मिनट का समय दिया गया है। एक बार ओटीपी भेजने के पश्चात कम्पयूटर पर ब्राउजर को बन्द नहीं करें। ब्राउजर को ओटीपी वेरिफाई एवं संशोधन के पश्चात ही बन्द करें।
  4. वेबसाईट उपलब्ध लिंक Online Correction in Fill Form पर संशोधन हेतु लिंक पर क्लिक करें। तत्पश्चात आपसे कुछ जानकारी जैसे आपका रीट 2022 का चालान नम्बर, आवेदन पत्र / रजिस्ट्रेशन क्रमांक, माता का नाम, जन्म दिनांक आदि भरने पर आपको, आपका मोबाईल नम्बर जो कि आपने चालान में दिया था, पर एक ओटीपी आयेगा। ओटीपी वेरिफाई करने पर आपका आवेदन पत्र खुल जायेगा। अपना ओटीपी किसी को भी नहीं बताये यदि आप ई-मित्र या साइबर कैफे पर अपना संशोधन कर रहे है तो कृपया स्वयं के समक्ष ही संशोधन करवाये ताकि आप सही संशोधन कर सके। संशोधन चूंकि ओटीपी द्वारा किया जावेगा अतः संशोधन की समस्त जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होग, अतएव ओटीपी अनाधिकृत व्यक्ति से साझा नहीं करें।
  5. आवेदन पत्र खुलने पर आप अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाईल नम्बर, परीक्षा के स्तर, फोटो एवं हस्ताक्षर में कोई संशोधन नही कर पायेगें। इसके अतिरिक्त आप सभी प्रविष्टियों में संशोधन कर सकते है।
  6. आप अपने आवेदन पत्र में केवल एक बार ही संशोधन कर सकते है इसलिए आपसे आग्रह है कि आप अपने पूर्व में प्रिन्ट किये गये आवेदन में जहां संशोधन चाहते है संशोधन मार्क कर लें तत्पश्चात संशोधन हेतु पोर्टल पर जावें एवं संशोधन के पश्चात भी सबमिट से पूर्व जॉच लेवे कि आप द्वारा किया गया संशोधन सही स्थान पर एवं सही रूप से किया गया है। एक बार सबमिट करने पर आप किसी भी स्थिति में पुन: संशोधन नही कर पायेगे।

Important links

For Correction  Click Here 
Download Notification  Click Here 
Official Website  Click Here 
Join Telegram  Click Here

Follow Our Social Media For Instant Updates 

Follow On Twitter Follow On Facebook 
Join WhatsApp Join Telegram

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *