Rajasthan Palanhar Yojana 2023
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 राजस्थान पालनहार योजना के तहत 2500 रुपए प्रतिमाह प्राप्त करें: Rajasthan Palanhar Yojana 2023 List, Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Latest News, Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Apply form, Rajasthan Palanhar Scheme 2023, Rajasthan Palanhar Scheme Pension 2022-23, Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Status राजस्थान पालनहार योजना राज्य के अनाथ बच्चों के लिए चलाई गई योजना है.
राजस्थान के अनाथ बच्चों के पालन पोषण एवं शिक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने पाए, इसके लिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान पालनहार योजना 2023 शुरू की है. इस योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चों को पूर्ण रूप से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. Rajasthan Palanhar Yojana में उन बच्चों को शामिल किया जाता है. जिनके माता-पिता विकलांग होते है या जिनके माता-पिता इस दुनिया में नहीं होते है. ऐसे में उन बच्चों को सरकार हर महिने रूपये देती है.
Rajasthan Palanhar Yojana को दिनांक 08-02-2005 को राजस्थान में लागू किया गया था. यह योजना शुरूआत में अनुसूचित जाति के अनाथ बच्चों के लिए चलाई गई थी. लेकिन बाद में पालनहार योजना को सभी श्रेणियों के लिए लागू कर दिया गया. वर्तमान में यह योजना सभी लोगों के लिए लागू है, जिससे सभी अनाथ और असहाय बच्चों को पालनहार योजना के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.

Rajasthan Palanhar Yojana 2023
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 List में आप अपना नाम व अपने किसी भी परिचित का नाम और क्षेत्र के सभी लोगों का नाम देख सकते हो. जो पालनहार योजना का लाभ ले रहे है या फिर जिन लोगों ने पालनहार योजना के फार्म अप्लाई किया हुआ है. आप पालनहार योजना के फार्म का स्टेटस भी देख सकते हो, की आपका फॉर्म स्वीकार हुआ या नहीं हुआ. आपके फॉर्म में कोई कमी तो नहीं है, फिर आपके फॉर्म में किसी भी प्रकार का कोई ऑब्जेक्शन तो नहीं आया है. जिसे अगर आपके फॉर्म में कोई कमी है, तो आप इसको आसानी से सुधार सकते हो.
आप यह स्टेटस में देख सकते हैं, कि आपका फॉर्म अपलोड हुआ या नहीं हुआ है. यह सब आप घर बैठे ही चेक कर सकते हैं. पालनहार योजना की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस बता रहे है.
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 उद्देश्य
अनाथ बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि की व्यवस्था संस्थागत नहीं की जाकर समाज के भीतर ही बालक-बालिकाओं के निकटतम रिश्तेदार/परिचित व्यक्ति के परिवार में करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को पालनहार बनाकर राज्य की ओर से पारिवारिक माहौल में शिक्षा, भोजन, वस्त्र एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है. इस प्रकार राज्य सरकार द्वारा संचालित यह योजना सम्पूर्ण भारत वर्ष में अनूठी है.
पालनहार योजना पात्रता Palanhar Yojana 2023 Eligibility
- अनाथ बच्चे
- मृत्यु दण्ड/आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता अथवा माता-पिता दोनांे में से एक की मृत्यु हो चुकी हो व दूसरे को मृत्यु दण्ड या आजीवन
- निराश्रित पेंषन की पात्र विधवा माता के तीन बच्चे
- एच.आई.वी./एड्स पीड़ित माता/पिता के बच्चे
- पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे
- कुष्ठ रोग से पीड़ित माता/पिता के बच्चे
- नाता जाने वाली माता के तीन बच्चे
- तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला के बच्चे
- विशेष योग्यजन माता/पिता के बच्चे
Palanhar scheme 2023 benefits लाभ
- 0-6 आयु वर्ग के बच्चे हेतु – 1500 रुपये प्रतिमाह (आंगनबाड़ी जाना अनिवार्य)
- 6-18 आयु वर्ग के बच्चे हेतु – 2500 रुपये प्रतिमाह (विद्यालय जाना अनिवार्य)
- वस्त्र, स्वेटर, जूते आदि हेतु – 2000 रुपये वार्षिक अतिरिक्त एकमुश्त देय (विधवा पालनहार व नाता पालनहार में देय नहीं)
Rajasthan Palanhar Scheme 2023 Conditions
- पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- बच्चे की अधिकतम आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- पालनहार एवं बच्चे आवेदन की तिथि से कम से कम 3 वर्ष की अवधि से राजस्थान राज्य में रह रहे हो.
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 आवश्यक दस्तावेज
- अनाथ बच्चो के प्रकरण में माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र.
- न्यायिक दण्डादेश से दण्डित माता-पिता के बच्चों के प्रकरण में दण्डादेश की प्रति.
- निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता के बच्चों के प्रकरण में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ. आदेश).
- पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चों के प्रकरण में विधवा माता के पुनर्विवाह करने के प्रमाण पत्र की प्रति.
- कुष्ठ रोग से पीड़ित माता/पिता के बच्चों के प्रकरण में सक्षम बोर्ड द्वारा जारी किये गये चिकित्सा प्रमाण पत्र की प्रति.
- नाता जाने वाली माता की के बच्चों के प्रकरण में माता को नाता गये हुए एक वर्ष से अधिक समय होने का प्रमाण पत्र.
- एच.आई.वी./एड्स पीड़ित माता/पिता के बच्चों के प्रकरण में ए.आर.टी. सेन्टर द्वारा जारी ए.आर.डी. डायरी (ग्रीन डायरी) की प्रति.
- विशेष योग्यजन माता/पिता के बच्चों के प्रकरण में सक्षम बोर्ड द्वारा जारी किये गये 40% या अधिक निःशक्तता के प्रमाण पत्र की प्रति.
- तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला के बच्चों के प्रकरण में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ. आदेश.
Other required documents
- पालनहार का भामाशाह नम्बर (EID/UID Number).
- बच्चे का आधार कार्ड (UID Number).
- आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय रु. 1.20 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- पालनहार का मूल निवास प्रमाण पत्र/राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र की प्रति.
- विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला हेतु सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदेश पर्याप्त होगा.
- अनाथ बच्चों का पालन-पोषण करने का प्रमाण पत्र.
- आंगनवाडी केन्द्र पर पंजीकरण/विद्यालय में अध्यनरत् होने का प्रमाण पत्र.
How to check application status Rajasthan Palanhar Yojana 2023
अब आप घर बैठे राजस्थान पालनहार योजना 2023 का स्टेटस चेक कर सकते हैं. आपका पेमेंट आया या नहीं आया आपके फोन में कोई ऑब्जेक्शन तो नहीं है यह सब आप आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपके पास में एप्लीकेशन आईडी और जनाधार कार्ड होना जरूरी है.
Rajasthan Palanhar Yojana 2023
Important Links
पालनहार योजना आवेदन की स्थिति जानने के लिए |
Click Here |
पालनहार योजना की पात्रता, नियम, जिलेवार अपने क्षेत्र की सूची एवं संपूर्ण जानकारी यहां देखें |
|
Palanhaar Payment Status |
Click Here |
Official Website | |
Join WhatsApp |
पालनहार योजना हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप : Download Here