Post Name : Rajasthan ITI Admission Form 2022
Short Information : Rajasthan ITI Admission Form 2022 Online Application form राजस्थान आईटीआई 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू: कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान सरकार की ओर से प्रतिवर्ष राजस्थान राज्य के विभिन्न आईटीआई संस्थानों में प्रवेश के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाती है. राजस्थान राजकीय/ प्राइवेट आईटीआई प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 29 मई 2022 से 8 जुलाई 2022 तक किए जा सकते हैं.
Rajasthan ITI Admission Form 2022 : अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन अधिकारिक वेबसाइट या एसएसओ आईडी के माध्यम से करना होगा. Rajasthan ITI Application Form 2022 भरने की प्रक्रिया हमने आपको नीचे बताई हुई है. आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी पूरी जानकारी देख सकते हैं. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी अच्छे से देख ले.

Rajasthan ITI Admission Form 2022 Important Dates :
- Start Application Form : 31 May 2022
- Last Date : 7 July 2022
Rajasthan ITI Application Form 2022 Educational Qualifications
राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2022 के लिए अभ्यर्थी 8वीं, 10वीं या 12वीं या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए.
Rajasthan ITI Application Form 2022 Age Limit
राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2022 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की आयु 14 वर्ष या 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
Rajasthan ITI Application Form 2022 Application Fee
Rajasthan ITI Application Form 2022 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपए रखा गया है. जबकि एससी और एसटी अभ्यर्थी हेतु आवेदन शुल्क 75 रुपए रहेगा.
Rajasthan ITI Application Form 2022 General Instructions
-
- राजकीय/प्राइवेट औधोगिकप्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन, आवेदन पत्र एवं विकल्प पत्र राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in/E-mitra Kiosk के माध्यम से ऑनलाइन ही भरे जायेंगे.
-
- आवेदक द्वारा भरी गई सूचना प्रशिक्षण अवधि एवं उसके बाद भी उपयोगी होगी, अतः सूचना सावधानी से भरी जावे। इस सूचना को प्रवेश, फीस, छात्रवृति, परीक्षा, अंकतालिका, प्रमाणपत्र इत्यादि समस्त कार्यों में उपयोग लिया जाएगा.
-
- ऑनलाईन आवेदन, से ई-मित्र पर व्यक्तिशः अथवा पोर्टल के द्वारा निर्धारित प्रवेश आवेदन शुल्क रुपये 100/- (non refundable) सामान्य अभ्यार्थी के लिए तथा रुपये75/- (non refundable)अनुसुचित जाति, अनुसचित जनजाति अभ्यार्थी के लिए, शुल्क जमा करवा कर अभियार्थी द्वारा स्वयं या E-mitra Kiosk द्वारा किया जा सकता है.
-
- अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पहले प्रवेश विवरणिका एवं उपलब्ध सीटो का अवलोकन अवश्य कर ले जो वेबसाईट पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी इस तथ्य को ध्यानपूर्वक नोट करे कि ऑनलाईन आवेदन पत्र में उसके द्वारा सभी प्रविष्टियां सही अंकित की है. किसी भी प्रकार से गलत सूचना भरने अथवा जानबूझ कर गलत तथ्य प्रस्तुत करने की अवस्था में आवेदक की अभ्यर्थिता प्रवेश के किसी भी चरण पर रद्द की जा सकती है, जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेवार होगा.
-
- ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी अच्छे से भरनी हैं और अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट लगाने हैं. आवेदक अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, 8वीं/10वीं परीक्षा की अंक तालिका के आधार पर ही भरें. आवेदन पत्र Submit करने के पश्चात आवेदक चालान download करके e-mitra पर अथवा online फीस जमा करवा सकता है. फीस जमा के पश्चात ही आवेदन पत्र को आवंटन की प्रक्रिया में समलित किया जायेगा.
-
- आवेदन पत्र submit and lock होने के उपरान्त आवेदक इसका प्रिन्ट ले सकता हैं तथा डाउनलोड भी कर सकेगा. आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रवेश कार्यालय को नहीं भेजी जानी है. आवेदक एक प्रिन्ट आउट निकाल कर एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखे. Seat आवंटन के पश्चात् सम्बंदित संस्थान में reporting के समय फॉर्म का प्रिंट आउट प्रस्तुत करे.
Rajasthan ITI Application Form 2022 Documents
-
- पासपोर्ट साईज फोटो एवं सादा कागज पर सामान्य हस्ताक्षर.
-
- आठवीं/दसवीं की अंकतालिका.
- मूल निवास सम्बन्धित दस्तावेज (यदि आठवीं/दसवीं राजस्थान के बाहर से की गई हो).
-
- आरक्षण श्रेणी से सम्बन्धित प्रमाणपत्र.
-
- आधार कार्ड की प्रति.
Rajasthan ITI Application Form 2022 Documents required
-
- Photograph -आवेदक अपनी पासपोर्ट साईज नवीनतम रंगीन फोटो तथा हस्ताक्षर को *.jpg, *.gif, *.pngफाईल फॉर्मेट तथा अधिकतम 50 KBसाईज तक स्कैन कर अपलोड करे.
-
- Signature – आवेदक अपनी पासपोर्ट साईज नवीनतम रंगीन फोटो तथा हस्ताक्षर को *.jpg, *.gif, *.pngफाईल फॉर्मेट तथा अधिकतम 50 KBसाईज तक स्कैन कर अपलोड करे.
-
- Category A/B/C/D/E or Domicile हेतु आवश्यक दस्तावेज *.jpg, *.gif, *.png, *.pdf फाईल फार्मेट में अधिकतम 150 KBसाईज तक स्कैन कर अपलोड करे.
-
- Category B (Ex-Serviceman) के लिये पीपीओ, डिस्चार्ज डायरी, इत्यादि अन्य 3-4 कागज एक साथ एक फाईल में पी.डी.एफ. फार्मेट में अधिकतम 150KB तक अपलोड करें.
-
- सैकण्डरी परीक्षा की अंक तालिका को अपलोड करें। यदि पूरक परीक्षा उत्तीर्ण /अंक सुधार में एक से अधिक अंक तालिकाएं हो तो सभी को अपलोड करें.
Rajasthan ITI Application Form 2022 मेरिट लिस्ट
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट केवल ऑनलाइन ही जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए संस्थानों में बुलाया जायेगा. इस दौरान उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा. आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय अपने सारे डॉक्यूमेंट ओरिजिनल लेकर आने होंगे. अस्थाई योग्यता सूची जल्द ही जारी की जाएगी.
Important links
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Follow Our Social Media For Instant Updates |
||||||||
Follow On Twitter![]() |
Follow On Facebook ![]() |
|||||||
Join WhatsApp![]() |
Join Telegram ![]() |
Rajasthan ITI Admission Form 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मई से 8 जुलाई 2022 तक कर सकते हैं.
Rajasthan ITI Admission Form 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया हुआ है|