Pan Card Kaise Banaye, 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं
Pan Card kaise banaye,Pan Card kaise banaye mobile se,Pan Card kaise banaye ghar baithe,Pan Card kaise banaye jate hain,Pan Card kaise banaye online,Pan Card kaise banaye in hindi ,Online Pan Card kaise banaye,Samuh ka pan card kaise banaye,5 Minute me Pan Card Kaise Banaye,2 ghante me Pan card kaise banaye,Pan card kaise banaye mobile se,Voter ID se Pan Card kaise banaye,PAN Card apply online,मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं,NSDL PAN Card,आधार से पैन कार्ड कैसे बनाएं?,पैन कार्ड बनाने वाला ऐप,पैन कार्ड फॉर्म कैसे भरे,पैन कार्ड वेबसाइट,5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं
Pan Card Kaise Banaye अब पैन कार्ड ऐसे बनेगा 5 मिनट में बिल्कुल फ्री, घर बैठे बनाएं अपना पैन कार्ड: Urgent Pan Card Apply Online, Free Pan Card Kaise Banaye, Ghar Baithe Mobile Se Pan Card Kaise Banaye अब आप घर बैठे 10 मिनट में अपना अर्जेंट पैन कार्ड बना सकते हैं. आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से केवल 10 मिनट में अपना पैन कार्ड बनाकर डाउनलोड कर सकते हैं. और इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा. आप पैन कार्ड बिल्कुल निशुल्क बना सकते हैं.
आप ईमित्र या किसी कंप्यूटर की दुकान पर जाकर भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं. लेकिन वहां से पैन कार्ड आने में समय लगता है. क्योंकि वह पैन कार्ड आपके डाक के माध्यम से घर पर आता है. जिसमें समय लगता है. आप NSDL और UTI से पैन कार्ड बनवाने पर आपको 107 रूपया का भुगतान ऑनलाइन करना पड़ता है,
तब आपका पैन कार्ड बनता है और आपके घर पर स्पीड पोस्ट के जरिये आता है. लेकिन इनकम टेक्स डिपार्टमेंट इंडिया के नये नियम के तहत आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर मात्र 10 मिनट में पैन कार्ड बना सकते है और उसे डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल भी कर सकते है. Ghar Baithe Mobile Se Pan Card Kaise Banaye इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है.

ई-पैन कार्ड (e-PAN Card) क्या है? ई-पैन कार्ड कैसे बनाये
E-PAN Card आयकर विभाग भारत सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला एक परमानेंट अकाउंट नंबर होता है. जिसके जरिये हम भारत के नागरिक भारत सरकार को अपना TAX Pay करते है. इस ई-पैन कार्ड (e-PAN Card) का इस्तेमाल आप नार्मल पैन कार्ड की तरह सभी जगह जैसे, बैंक, फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन, आयकर विभाग इत्यादि में कर पायेंगे.
पैन कार्ड एक अहम दस्तावेज है जिसे स्थायी खाता संख्या (Permanent Account Number) भी कहा जाता है. जिस तरह आधार कार्ड आपके लिए जरूरी है, उसी तरह पैन कार्ड भी बहुत जरूरी है. पैन कार्ड किसी भी बैंक में खाता खोलने, राशि निकालने या जमा करने, या आयकर देने वालों की पहचान के लिए महत्वपूर्ण कार्य करता है. इसके साथ ही किसी भी वित्तीय दस्तावेजों या लेनदेन के साथ पैन कार्ड की जानकारी डालना अतिआवशयक है.
पैन कार्ड में एक अल्फान्यूमेरिक 10 अंको की संख्या होती है जो की इनकम टैक्स विभाग (आयकर विभाग) द्वारा निर्धारित किया जाता है. पैन कार्ड को आइडेंटिटी प्रूफ (पहचान पत्र) के तौर पर भारत में कही भी किसी भी जगह लगाया जा सकता है.
10 Minute Me Online Pan Card Kaise Banaye
Urgent Pan card kaise banaye and mobile se pan card kaise banaye.
- सबसे पहले गूगल में सर्च करना है Income Tax India, सर्च करने पर सबसे ऊपर इनकम टैक्स की वेबसाइट आ जाएगी, इसे आप को ओपन करना है. Direct Link : Income Tax Department, Government of India
- इस वेबसाइट में लेफ्ट साइड में “Instant E-PAN” का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे, इसमें से आपको “Get New E-PAN” ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Form में आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद, I Confirm पर क्लिक करके Generate Aadhaar OTP बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी को बॉक्स में डालकर Validate Aadhar OTP & Continue ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- ओटीपी वैलिडेट करते ही आपके सामने आधार कार्ड वाले व्यक्ति का सभी डिटेल्स खुल जायेगा, जो उसके आधार में होगा. आपको सब कुछ ठीक से चेक कर लेना है और निचे I Accept That बटन पर टिक करके आपको उसके निचे बने Submit PAN Request बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने पेज खुल कर आएगा जिस पर लिखा होगा. Thank You We are Validating Your Details. उसके ठीक निचे आपका Acknowledgment number या फिर कहिये PAN Request Number भी दिखेगा. आपको यह Number कही लिख कर रख लेना है.
- 10 मिनट के बाद जब Check Status पर क्लीक कीजियेगा तब तक आपका PAN Card बन गया होगा. अब आपको इसे डाउनलोड करना है. Check Status पर Click करते ही आपके सामने PAN Card Download पेज खुल जायेगा. यहाँ आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और कैप्चा कॉड भरकर Submit बटन पर Click करना है.
- Submit पर क्लीक करते ही फिर से आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा. बॉक्स में डालकर फिर से Submit बटन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने Download PAN का एक बटन आ जायेगा, अपना PAN Card Download कर लेना है.
- पैन कार्ड डाउनलोड होने के बाद आपको इसे Open करना है. तो आपसे पासवर्ड पूछा जायेगा. Password आपको अपना जन्म तिथि डालना है, जैसे की यदि आपकी जन्म तिथि 02 मई 1996 है तो आपका पासवर्ड होगा 02051996 और इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.
मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये Pan Card Kaise Banaye
आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनवा सकते हैं. इसका तरीका हमने आपको ऊपर स्टेप बाय स्टेप बता दिया है. इसमें आप केवल अपने आधार कार्ड से 10 मिनट के अंदर अपना पैन कार्ड बना सकते हैं. इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता है. 10 मिनट बाद आप का पैन कार्ड बन जाता है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. फिर आप इस पैन कार्ड का प्रिंट आउट यानी इसे पेज पर प्रिंट भी करवा सकते हैं.
आप इस तरीके से अपने घर वालों का पैन कार्ड भी बना सकते हैं. लेकिन जिन का पेन कार्ड बना हुआ नहीं है, केवल उनका ही पैन कार्ड आपको बनाना है. आप केवल एक बार ही पैन कार्ड बना सकते हैं. भारत सरकार एक आदमी के लिए एक ही पैन कार्ड Issue करती है.
आइए जानते हैं पैन कार्ड किन कामों के लिए आवश्यक है
- बैंक में खाता खोलने के लिए.
- राशि निकालने या जमा करने के लिए.
- टैक्स का भुगतान करने के लिए.
- होटल में 25,000 रुपये से अधिक के बिल के लिए.
- पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में 50,000 रुपये से अधिक की नकदी जमा करने के लिए.
- वित्तीय संस्थान में फिक्स्ड डिपॉजिट में 50,000 रुपये से अधिक की धनराशि जमा करने के लिए.
- एक लाख से ज्यादा की सिक्योरिटी की खरीद के लिए.
- म्यूचुअल फंड्स यूनिट्स की खरीद पर किए जाने वाले 50,000 रुपये या इससे अधिक के भुगतान के लिए.
- कंपनी के डिबेंचर या बॉन्ड खरीदने के लिए.
- क्रेडिट व डेबिट कार्ड लेने के लिए.
Pan Card Kaise Banaye
Important Links
अपना पैन कार्ड बनाने के लिए यहां क्लिक करें |
Click Here |
अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने या डाउनलोड करने के लिए |
Click Here |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram |