Free RSCIT Course 2022

Post Name:-Free RSCIT Course 2022

Indira Gandhi Priyadarshini Training And Skill Scheme 2021 | Free RSCIT Course 2022 : राजस्थान में महिलाओं को कंप्यूटर की सामान्य जानकारी एवं कार्यशैली से अवगत कराए जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिलवाए जाने का प्रावधान किया गया है. इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना (Indira Gandhi Priyadarshini Training And Skill Scheme 2021) के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को निशुल्क RSCIT एवं RS-CFA कोर्स करवाया जाएगा. इसके अंतर्गत सभी वर्गों की महिलाओं एवं छात्राओं को निशुल्क आरएससीआईटी कोर्स राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से दिलवाया जाएगा. जिसका समस्त खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं जो कि 15 जनवरी 2022 तक चलेंगे अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
Free RSCIT Course 2022

Free RSCIT Course 2022

Indira Gandhi Priyadarshini Training And Skill Scheme : Training Period

Indira Gandhi Priyadarshini Training And Skill Scheme Training Period ( प्रशिक्षण)

  • RS-CIT (Rajasthan state Certificate In Information Technology) का प्रशिक्षण 132 घंटे ( 3 महीने) की अवधि का होगा. (इसमें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाएगी).
  • RS-CFA (Rajasthan State certificate in Financial Accounting) का प्रशिक्षण 100 घंटे (2 घंटे प्रतिदिन सप्ताह में 5 दिन) का होगा. (कंप्यूटर पर अकाउंटिंग का ज्ञान, सैद्धांतिक एवं कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण एवं Tally ERP 9 वर्जन आधारित कोर्स होगा).




Indira Gandhi Priyadarshini Training And Skill Scheme : Syllabus

आरएससीआईटी के लिए प्रशिक्षण कुल 132 घंटे (3 माह) की अवधि का होगा आरकेसीएल आरएससीआईटी कोर्स का पेपर कुल 100 अंकों का होता है जिसमें अभ्यर्थियों को पास होने के लिए कम से कम 40 परसेंट नंबर लाने अनिवार्य है साथ ही इसके 2 भाग होते हैं पहला प्रायोगिक परीक्षा दूसरा लिखित परीक्षा प्रायोगिक परीक्षा कुल 30 नंबर की होती है जिसमें अभ्यर्थियों को 12 नंबर लाने अनिवार्य है वही लिखित परीक्षा 70 नंबर की होती है जिसमें 28 नंबर लाने अनिवार्य है । लिखित परीक्षा के लिए कुल 33 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिसमें प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होता है और प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है ।

  • Total No.Of Questions : 35
  • Total Number : 70
  • Passing Marks : 28
  • Time Duration : 1 Hour





Important Documents Free RSCIT Course 2022

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ट्रेनिंग एवं स्किल योजना 2021 के लिए आवेदन करने हेतु शैक्षणिक योग्यता आयु संबंधी अनिवार्य प्रमाण पत्र कुछ इस प्रकार है

  • कक्षा 10वी. उत्तीर्ण की अंकतालिका।
  • आयु सत्यापन एवं कक्षा 10वी, राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण की है, इसके साक्ष्य में 10वी का प्रमाण-पत्रा
  • स्नातक उत्तीर्ण होने की स्थिति में स्नातक की अंकतालिका।

विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों/ प्रमाण पत्रों में से जो भी लागू हो अवश्य लगाएं-

  • विधवा के प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र/तलाकशदा के प्रकरण में तलाकनामा / परित्यक्ता की स्थिति में परित्यक्ता होने का शपथ पत्र।
  • हिंसा से पीडित महिला के प्रकरण में एफआई आर की प्रति / घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत घरेलू घटना रिपोर्ट/ महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र / अपराजिता पर प्रकरण दर्ज करने के दस्तावेज की प्रति।
  • साथिन / आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान का दस्तावेज लगावें। आंगनबाडी कार्यकर्ता स्नातक उत्तीर्ण की अंकतालिका लगाएं।





Indira Gandhi Priyadarshini Training And Skill Scheme 2021 (Free RSCIT Course 2022)

  • जिला स्तरीय समिति द्वारा चयनित प्रशिक्षणार्थियों को राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लि. द्वारा उनके चिन्हीत आई.टी. ज्ञान केन्द्रों पर चयनित कोर्स के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
  • प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन से की जाएगी एवं विभाग द्वारा तय समय पर ही आई.टी. ज्ञान केन्द्रो पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
  • प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि पूर्ण होने के पश्चात् प्रशिक्षणार्थियों को परीक्षा में भाग लेना होगा.
  • कुल प्रशिक्षण अवधि की 65% से कम बायोमैट्रिक उपस्थिति वाले प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे. परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित की जाएगी.
  • उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के प्रमाण पत्र वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा जारी किये जाएगे.

How To Apply For Free RSCIT Course 2021

How To Apply For Free RSCIT Course 2021इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ट्रेनिंग एवं स्किल योजना 2021 के लिए आवेदन विभागीय वेबसाइट एवं आरकेसीएल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है, प्रशिक्षण के लिए इच्छुक महिला या बालिका अंतिम तिथि से पूर्व इस योजना के लिए ईमित्र, साइबर, केफे या अन्य किसी माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Note : आवेदन करते समय आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर सही भरे ताकि आपको समय-समय पर सूचनाएं मिलती रहे

Quick Links





Some Useful Important Links

Apply Online

Click Here

Official Notification

Click Here

Telegram Channel

Click here

Form Date

12 December 2021 to 23 January 2022

Official Website

Click Here

 

More Links:-

 

Rajasthan 32000 Teacher Online Form 2022

Indian Coast Guard Yantrik / Navik 02/2022 Online Form

RRB NTPC CBT 1 Result 2021 Cut off

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *